दिल हमारा भूल के भी दुखाया न करो
रह जाओगे तनहा एक दिन खुद यूँ ही
तुम ऐसे दूर हमसे सनम जाया ना करो"
धडकनो मे खुमारी सी लगती है
कल तक मुझमे था जो कुछ मेरा
हर वो चीज़ तुम्हारी सी लगती है
चाहत ना थी ज़िन्दगी की अब तक
तुमसे जुड गयी तो प्यारी सी लगती है
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है
No comments:
Post a Comment