इस से पहले कि बेवफा हो जाएँ
क्यूँ न ए दोस्त हम जुदा हो जाएँ
तू भी हीरे से बन गया पत्थर
हम भी कल जाने क्या से क्या हो जाएँ
हम भी मजबूरियों का उज़्र करें
फिर कहीं और मुब्तिला हो जाएँ *****************************************
अपने बेगाने हुए दुशमन जमाना हो गया,
ज़रा सी बात पर रुसवा फसाना हो गया,
मुझे सज़ा के तौर पर मिला काटों का बिस्तर,
उसका अंगन फूलो का अशियाना हो गया.
***********************************************
निभाया वादा हमने शिकवा न किया,
दर्द सहे मगर तुझे रुसवा न किया,
जल गया नशेमन मेरा, खाक अरमां हुए,
सब तुने किया मगर मैने चर्चा न किया.
**************************************
निगाहों मे सुरत तेरी दिल मे याद,
प्यार मे हो गई मेरी जिंदगी बरबाद,
बहुत चाहा मगर किस्मत खराब थी,
दुआ मांगी, न हुआ दिल मेरा शाद.
**************************************
मुरझा गए फूल खिलकर हसरतों के,
नाकाम हुए सपने हमारी मुहब्बतों के,
दुनियां ने छिन लिया मुझसे यार मेरा,
मुझे याद आ रहे हैं दिन कुरबतों के.
**************************************
रुस्वाई ज़िंदगी का मुकद्दर हो गयी,
मेरे दिल की देवी पत्थर हो गयी,
जिसे रात दिन पाने के ख्वाब देखे,
वो बेवफा किसी और की हमसफर हो गई.
*******************************************
तुम्हारी चाहत मे क्या से क्या हो गया,
मैने चाहा था क्या और ये क्या हो गया,
तुमने यूं फेर ली मुझसे आंखें सनम बेवफा,
मानो मुझ से कोई बहुत बडा गुनाह हो गया.
**********************************************
तुझे कितनी शिद्दत से प्यार किया था,
रातों को जागकर तुम्हारा इन्तज़ार किया था,
लेकिन अब होश आ गया है 'प्यारे' को,
कि एक बेवफा से उम्रभर का इकरार किया था.
*************************************************
ज़िन्दगी इश्क मे तबाह हो गई मेरी,
क्यो ऐसा मनहूस कदम मैने उठाया था,
तडप किसी सूरत दिल की मिटती नही,
उफ! क्यो उस बेवफा को अपना बनाया था.
**************************************************
खून के आंसू रुलाता है वही मुझको,
कि जिसकी खातिर खूने दिल बहाया था,
ना मुझ से पूछो मेरे गम की दास्तां,
कि मैने हर कदम पर ज़ख्म खाया है
*****************************************************
हवाओ मे घुली हुई वो सदा किसकी थी..
यादे जो सताती थी.. वो तेरे सिवा किसकी थी
आँसुओ से ही सही… भर गया दामन मेरा....
हाथ जिसके लिए मैने उठाए, वो दुआ किसकी थी.??
अकेलेपन की आदत सी हो चली है मुझको अब तो..
मंज़ूर है मुझे ये सज़ा..पर ये तो बता की खता किसकी थी..
कुछ लोग होते है जिनको मर के ही चैन आता है…
मैं वो बदनसीब हू.. ज़िंदगी से ज़्यादा मौत बेवफा जिसकी थी..
***************************************************
अपने बेगाने हुए दुशमन जमाना हो गया,
ज़रा सी बात पर रुसवा फसाना हो गया,
मुझे सज़ा के तौर पर मिला काटों का बिस्तर,
उसका अंगन फूलो का अशियाना हो गया.
***************************************************
निभाया वादा हमने शिकवा न किया,
दर्द सहे मगर तुझे रुसवा न किया,
जल गया नशेमन मेरा, खाक अरमां हुए,
सब तुने किया मगर मैने चर्चा न किया.
********************************************
ज़िन्दगी इश्क मे तबाह हो गई मेरी,
क्यो ऐसा मनहूस कदम मैने उठाया था,
तडप किसी सूरत दिल की मिटती नही,
उफ! क्यो उस बेवफा को अपना बनाया था.
*****************************************
हम फिर बेवफा से रिश्ता बना बैठे,
फिर उनकी सादगी से धोखा खा बैठे,
पत्थरों से ताल्लुकात है अपना,
फिर भी शीशे के घर बना बैठे.
****************************************
जख्मी दिल मेरा तोड़ न जाना,
ऐ बेवफा मुझे तू भूल न जाना.
प्यार याद रखना मेरा दूर रहकर भी,
अपना कहना मुझे गैर होकर भी,
चाहे कुछ भी कहे ये जमाना.
हंसता हूँ आज मुझे फिर कभी न रुलाना.
ऐ बेवफा मुझे तू भूल न जाना..
दर्द मेरा जो नजर आये कभी,
मेरी गलियों में न आना ऐ जालिम कभी,
याद करना मेरी वफा का फसाना.
हंसता हूँ आज मुझे फिर कभी न रुलाना.
ऐ बेवफा मुझे तू भूल न जाना..
छोड़ा तूने ,छूटा अपनों से भी,
न समझा किसी ने मेरे सपनों को भी,
अपना कहकर मुझे अब कभी न बहलाना.
हंसता हूँ आज मुझे फिर कभी न रुलाना.
ऐ बेवफा मुझे तू भूल न जाना..