प्रेम तो है इबादत उस ईश की,
इस धरा पर है चहु ओर संकट बहुत,
***********************************************
सोचा था इस बार उनको भूल जायेंगे,
देख कर भी अनदेखा कर जायेंगे,
पर जब-जब सामने आया उनका चेहरा ,
सोचा इस बार देख लू ,
अगली बार भूल जायेंगे ,
**************************************************
ऐ ख़त जा.उनके दामन को चूम लेना.
जब ओ पढ़े तो उनके होठो को चूम लेना.
खुदा न करे. अगर ओ पढ़ कर फेक दे .
तो उनके कदमो को चूम लेना
************************************************
आँखों में आंशु आ जाते है .
फिर भी लबो पे हसी रखनी पड़ती हैं.
ये मोहब्बत भी क्या चीज है यारो.
जिससे करो उसी से छुपानी पड़ती हैं /
1 comment:
प्यून ने चोदा मेडम को - हिन्दी सेक्सी कहानीयां
दीदी की चूत कुंवारी थी - चुदाई कहानियां
पायल बहन की सिल तोड़ी- हिन्दी गरम कहानियां
शर्दी की रात में चुद गई भाभी - मस्त कहानियाँ
दोनों बहनों की चूत मालिश कर के चोदी - हिन्दी सेक्स कहानीयां
Post a Comment