आँसूं बोले, इतने लोगों के बीच भी आपको तनहा पाते हैं,
बस इसीलिए साथ निभाने चले आते हैं!!
किसी की चाहत को सजा मत देना,
किसी की मुहब्बत को दगा मत देना,
जिसे तुम्हारे बिना जीने की आदत ना हो,
उसे कभी लंबी उम्र की दुआ मत देना।
************************************************
टूटे हुए तारे को देख कर मैं ने कहा
ऐ दिल मांग ले तू भी मुराद कोई ,
फिर दिल से आवाज़ आई की,जो खुद टूट रहा हो ,
कैसे पूरी करेगा वोह फरयाद कोई .
************************************************
बहकते आंसुओं की जुबां नही होती।
लफ्जों में मोहब्बत बयां नही होती।
प्यार मिले तो तुम उसकी कदर करना,
किस्मत हर किसी पे मेहरवां नहीं होती।
****************************************************
जाते- जाते वो कैसा सितम कर गए।
कुछ और मेरे नाम नए गम कर गए।
जाने कहां खो गया उनका दिया पता,
देखिए वो मेरी आंखें ही नम कर गए।
**************************************************
नजरें ही मिला करतीं, कोई बात नहीं होती।
कभी महबूब से अपने, मुलाकात नहीं होती।
मत पूछिए अब कहानी, गैरों के इरादों की,
अपनों ने वफा की होती, तो मात नहीं होती।
*****************************************************
लोग अपना बनाकर छोड देते हैं
रिश्ते गैरों से जोड लेते हैं
हम तो एक फूल भी नही तोड सके
लोग तो दिल भी तोड देते हैं
****************************************************
जब प्यार करना सीख लिया,
तो बेवफाई का जख्म भी ले लिया
इस डर से कि कोई देख ना ले
ये आंसू हमने हर गम में मुस्कुराना भी सीख लिया
**************************************************
जिनकी आंखें आंसू से नम नहीं
क्या समझते हो उसे कोई गम नहीं
तुम तड़प कर रो दिये तो क्या हुआ
गम छुपा के हंसने वाले भी कम नहीं।
*****************************************************
हर ध्ड्रकन में एक राज्र होता है
हर बात को बताने का एक अंदाज्र होता है
जब तक ठोकर न लगे बेवफाई की
हर किसी को अपने प्यार पे नाज्र होता है
*******************************************************
जिंदगी कुछ नहीं बस दोड़ धुप है,
रोती आँखों से देखो तो मायुश सी लगती है,
हस्ती आँखों से देखो तो हस्ती हुई लगती है
No comments:
Post a Comment