दोस्ती सोच है , आवाज नहीं
कोई आँखों से नहीं देख सकता दोस्ती के जज्बे ,
क्योंकि दोस्ती एहसास है ,अंदाज नहीं
हर वक्त मिलने की फरियाद करते है
हमे नही पता लेकिन घरवाले बताते है
कि हम नींद में भी आपसे बात करते हैं
चांदनी की चाहत किसे होती,
कट सकती अगर ये जिंदगी अकेले तो
दोस्त नाम की चीज़ ही क्यों होती
हर पल मेरे साथ हो आप
दोस्ती की एक आस हो आप
मन का इक विश्वास हो आप
शायद इसलिए कुछ खास हो आप
दिल जोड़ना अदा है दोस्ती की,
मांगे जो कुर्बानिया वो है मोहब्बत,
जो बिन मांगे हो जाये कुर्बान उसे कहते है दोस्ती
यू चुप रहके सज़ा ना दीजिएगा...
ना दे सके ख़ुशी, तो ग़म ही सही...
पर दोस्त बना के यूही भुला ना दीजिएगा..
आ तुझे मैं गुनगुनाना चाहता हूं
कोई आसू तेरे दामन पर गिराकर
बूंद को मोती बनाना चाहता हूं
थक गया मैं करते करते याद तुझको
अब तुझे मैं याद आना चाहता हूं
छा रहा हैं सारी बस्ती में अंधेरा
रोशनी को घर जलाना चाहता हूं
आखरी हिचकी तेरे शानों पे आये
मौत भी मैं शायराना चाहता हूं
जो हमारा दिल को जान सके,
चल रहा हो हम तेज़ बेरिश मे,
फिर भी पानी मे से आँसुओ को पहचान सके!!!!
लहू बनके मेरी नसनस मे बेहाना,
दोस्ती होती है रिस्तो का अनमोल गेहना
इसलिया इस दोस्ती को कभी अलविदा ना कहना
लहू बनके मेरी नसनस मे बेहाना,
दोस्ती होती है रिस्तो का अनमोल गेहना
इसलिया इस दोस्ती को कभी अलविदा ना कहना
हम ना भी मिलें तो गम मत करना!!!!
ज़रूरी तो नही के हम नेट पेर हैर रोज़ मिलें
मगर ये दोस्ती का एहसास कभी कम मत करना.
अपनापन भी कुछ ज्यादा है आपसे!
न सोचेंगे सिर्फ उम्र भर के लिये!
क़यामत तक दोस्ती निभाएंगे ये वादा है आपसे!
फूलों की खुशबू पास नहीं होती!
मिलना हमारी तक़दीर में था वरना!
इतनी प्यारी दोस्ती इतफाक नहीं होती!
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाति है!
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है!
पर अगर दोस्ती अपने जैसे से हो, तो इतिहास बनाती है!
दोस्तों पर हाज़िर है जान हमारी!
आँखों में हमारी आँसू है तो क्या!
जान से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी!
खुशी भी दोस्तो से है
गम भी दोस्तो से है
टकरार भी दोस्तो से है
प्यार भी दोस्तो से है
रूठना भी दोस्तो से है
मनाना भी दोस्तो से है
बात भी दोस्तो से है
मिसाल भी दोस्तो से है
नशा भी दोस्तो से है
शाम भी दोस्तो से है
ज़िन्दगी की शुरूआत भी दोस्तो से है
ज़िन्दगी मे मुलाकात भी दोस्तो से है
मोहब्बत भी दोस्तो से है
इनायत भी दोस्तो से है
काम भी दोस्तो से है
नाम भी दोस्तो से है
ख्याल भी दोस्तो से है
अरमान भी दोस्तो से है
ख्वाब भी दोस्तो से है
माहोल भी दोस्तो से है
यादें भी दोस्तो से है
मुलाकाते भी दोस्तो से है
सपने भी दोस्तो से है
अपने भी दोस्तो से है
या यू कहुँ यारो
अपनी तो दुनियाँ ही दोस्तो से है
No comments:
Post a Comment